कंपनियां

Jet Airways के कार्यालय, संस्थापक नरेश गोयल के आवास पर CBI के छापे

Published by
भाषा
Last Updated- May 05, 2023 | 11:25 PM IST

CBI ने केनरा बैंक (Canara Bank) से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज (Jet Airways) और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।

Also Read: Jet Airways ने गंवाया उड़ान भरने का अवसर, जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम रहा है नाकाम : विशेषज्ञ

नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कैलरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी को बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है।

First Published : May 5, 2023 | 9:42 PM IST