‘रीब्रांडिंग’ कवायद का शिकार हो जाएगा सिएट का ‘गैंडा’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:26 PM IST

टायर बनाने वाली नामी कंपनी सिएट जल्द की अपनी ब्रांड इमेज में बदलाव लाने जा रही है। आरपीजी समूह की इस कंपनी की बरसों पुरानी पहचान ‘उछलते हुए गैंडे’ को ब्रांड में तब्दीली की इस कवायद से खतरा पैदा हो गया है। हो सकता है कि कुछ अरसे बाद आपको सिएट का लोगो तो दिखे, लेकिन उसमें जाना पहचाना गैंडा गायब हो जाए।रीब्रांडिंग का यह काम 10 महीने से चल रहा है और मशहूर विज्ञापन कंपनी ऑगिल्वी ऐंड मैथर इसे अंजाम दे रही है। इस रिब्रांडिंग के बारे में कंपनी मंगलवार को ऐलान करेगी। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार और कारोबार के मुताबिक ब्रांड को नया रूप दे रही है।सिएट टायर्स के प्रबंध निदेशक पारस चौधरी ने बताया, ‘हां, हम लोग रीब्रांडिंग कर रहे हैं।


लेकिन उसके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।’लेकिन सूत्रों ने बताया, ‘जब भी कंपनी के विकास के लिए कोई नई योजना शुरू की जाती है, तो बाजार में खुद को नए सिरे से उतारना जरूरी होता है।’ सिएट की निगाह निर्यात बाजार पर है।


कंपनी साझेदारी के जरिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बढ़ाने की जुगत भिड़ा रही है।गैंडा हमेशा से सिएट की पहचान रहा है। कंपनी के तमाम प्रचार अभियानों में गैंडे का साथ रहा है। कंपनी के पसंदीदा जुमले ‘बॉर्न टफ’ के साथ दौड़ता गैंडा उसके लिए अब तक सबसे अच्छा प्रचार अभियान साबित हुआ है।

First Published : April 15, 2008 | 2:53 AM IST