आईफोन के ऐलान पर सेलफोन कंपनियां नहीं दे रहीं कान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:42 AM IST

एप्पल का आईफोन भारत आने की खबर सुनकर सेलफोन के बाजार में खलबली मचने की बात कही जा रही है।


कई लोगों का यह भी कहना है कि उसके बाद भारत के सेलफोन बाजार की सूरत ही बदल जाएगी। लेकिन बाजार में पहले से काबिज दिग्गज कंपनियों को सेलफोन की आहट सुनकर भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा। उनके मुताबिक आईफोन से उनके कारोबार में कोई अंतर नहीं आने वाला, इसलिए उन्हें फिक्र भी नहीं है।

नहीं बिगड़ेगी बिक्री

वोडाफोन और एयरटेल के जरिये भारतीय बाजार में इसी साल आईफोन कदम रखने वाला है। मनोरंजन के पैकेज से लबरेज इस फोन को लेकर सभी के मन में उत्सुकता है। लेकिन महंगे सेलफोन बेचने वाली सैमसंग, एलजी, मोटोरोला जैसी कंपनियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में साफ कहा कि आईफोन उनकी बिक्री का आंकड़ा नहीं बिगाड़ पाएगा।

आईफोन की कीमत 22 से 27 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। ज्यादातर बड़ी कंपनियों के कीमती हैंडसेट भी इसी कीमत के हैं। लेकिन उनका मानना है कि बेहतरीन मल्टीमीडिया फोन पहले से ही मौजूद होने की वजह से आईफोन उनके बाजार में सेंध नहीं लगा पाएगा।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र की कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस महाप्रबंधक रुचिका बत्रा ने कहा, ‘भारत में अभी इतने महंगे फोन खरीदने वालों की तादाद ज्यादा नहीं है। आम तौर पर लोग 20,000 रुपये सेलफोन पर खर्च करने से कतराते ही हैं। ऐसे में आईफोन को खरीदने वाला वर्ग धनाढय वर्ग ही होगा। इसलिए हमारे बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।’

प्राइस वार दूर की कौड़ी

बत्रा का यह भी कहना है कि आईफोन आने पर कीमत कम करने की होड़ के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी। आईफोन की कीमत वाले हैंडसेट अभी भारत में कम ही हैं। वैसे भी बाजार का रुख देखने के बाद ही इस बारे में कुछ तय किया जाएगा।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के जीएसएम, पर्सनल कंप्यूटर्स और डीएवी विभाग के बिजनस ग्रुप प्रमुख अनिल अरोड़ा के मुताबिक आईफोन भारत में सेलफोन इस्तेमाल करने वालों की बुनियादी जरूरतों को ही पूरा नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा, ‘यहां 20,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले सेलफोन खरीदने पर लोग वैल्यू एडेड फीचर की तलाश करते हैं, सिर्फ मनोरंजन की नहीं।

वैसे भी आईफोन को चाहने वाले बहुत कम होंगे। इसलिए हमारे बाजार में सेंध लगने की गुंजाइश तो बिल्कुल भी नहीं है।’ आईफोन आने के बाद प्राइस वार छिड़ने की बात से भी अरोड़ा इनकार करते हैं। उनका कहना है कि आईफोन खरीदने वाले ग्राहक बिल्कुल अलग तबके के ही हैं।

भारत में हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों का निशाना अलग किस्म के ग्राहक हैं। इसके अलावा भारत में अभी 3 जी सेवाएं भी मौजूद नहीं हैं, जिनके बिना आई फोन के कई फीचर तो इस्तेमाल ही नहीं किए जा सकते। इसलिए कीमतें घटाने जैसी कोई भी बात एलजी के एजेंडा में नहीं है।

सेलफोन बाजार की एक और दिग्गज मोटोरोला मोबाइल डिवाइसेज के भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के मार्केटिंग निदेशक लॉयड मथायस ने भी कीमतों की जंग छिड़ने की बात सिरे से नकार दी। इस कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल 20 से 27 हजार रुपये के बीच ही आते हैं। उनमें मोटोरेजर शृंखला के मोबाइल फोन सबसे ज्यादा बिकते हैं। लेकिन मथायस को नहीं लगता कि आईफोन के आने से उनके इन हैंडसेट की बिक्री का आंकड़ा जरा भी कम होगा।

उन्होंने कहा, ‘भारत का दूरसंचार बाजार बहुत बड़ा है। इसमें अलग-अलग पसंद वाले तमाम ग्राहक हैं। इसलिए सभी कंपनियों के लिए अच्छा खासा बाजार मौजूद है। ऐसे में आईफोन आने के बाद भी हमें बाजार में टिके रहने के लिए कीमत कम नहीं करनी पड़ेगी।’

नहीं बदलेगी रणनीति

मथायस के मुताबिक मोटोरोला आईफोन को देखकर अपनी रणनीति नहीं बदल रही है। वह पहले से ही नए फीचर वाले सस्ते और महंगे दोनों तरह के सेलफोन बाजार में पेश करने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने यकीन जताया कि आईफोन से इतर उनके हैंडसेट बाजार में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।

आईफोन को खतरा दूसरी कंपनियां भी नहीं मान रही हैं। अरोड़ा ने भी साफ तौर पर कहा कि एलजी को आईफोन से किसी किस्म का खतरा नहीं दिखता। बत्रा के मुताबिक सैमसंग आईफोन को अपने लिए चुनौती नहीं मान रही है, इसलिए उससे निपटने की रणनीति तय करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

भारत के बाजार में सेलफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी नोकिया है। उससे भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन आईफोन के बारे में पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब कंपनी ने नहीं दिया।

आईफोन की घंटी

एप्पल का आईफोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में रहा है सुपरहिट
इसे खरीदने के लिए यूरोप में लगती थीं कतारें
भारत में वोडफोन और एयरटेल इसी साल पेश कर देंगी आईफोन
मनोरंजन के लिहाज से इस फोन को माना जा रहा है पावरहाउस
भारत में भी इसके दीवाने कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
कीमत 22 से 27 हजार रुपये, लेकिन बड़ी कंपनियां बेफिक्र
कहा, उनके बाजार में सेंध नहीं लगा सकता आईफोन

First Published : May 20, 2008 | 2:08 AM IST