छोटे अंबानी का सफर, हॉलीवुड की राह पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:05 AM IST

अनिल अंबानी अब हॉलीवुड का रुख कर रहे हैं। दरअसल देश के बाहर तमाम मीडिया कंपनियों में निवेश करने की योजना के तहत उनके स्वामित्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी बिग एंटरटेनमेंट ने हॉलीवुड के आठ स्टूडियो के साथ करार किया है।


ऑस्कर की फेहरिस्त में पहुंच चुके निकोलस केज, टॉम हैंक्स, ब्रैड पिट और जिम कैरी जैसे नामी गिरामी अभिनेता इन स्टूडियोज के प्रमोटरों में शामिल हैं। इस करार के तहत रिलायंस सभी आठ स्टूडियो को उनकेविकास केलिए अवसर मुहैया कराएगी। इसके साथ ही रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट इनमें से किसी भी स्टूडियो की फिल्म की सहनिर्माता बन सकती है। इससे इन अमेरिकी स्टूडियो को भारत में एक स्थानीय विशेषज्ञ सहयोगी भी मिल जाएगा।

रिलायंस एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी रिलायंस बिग पिक्चर के मुताबिक ये विकास समझौते हॉलीवुड में कंपनी का बड़ा निवेश है। कंपनी ने बताया कि हॉलीवुड स्टूडियो रिलायंस की मीडिया में निवेश की लंबी अवधि की योजना का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। कंपनी की योजना फिल्म निर्माण, वितरण और प्रदर्शन जैसे क्षेत्रों में हिस्सेदारी हासिल कर नई कंपनी बनाने की है। फ्रांस में चल रहे कान फिल्म समारोह के दौरान यह घोषणा की गई।  

इस समझौते के तहत रिलायंस के पास उन सभी फिल्मों के भारतीय अधिकार होंगे जिन फिल्मों में कंपनी पैसा लगाएगी। इसके साथ ही कंपनी भारत में भी अच्छे मुनाफे वाली योजनाओं को भी आकर्षित करना चाहती है। भारत में रिलायंस इंटरटेनमेंट फिल्म निर्माण क्षेत्र में सबसे बड़ी खिलाड़ी है। भारत में कंपनी के पास स्टूडियो सहित बाकी सुविधाएं भी हैं।

रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अमित खन्ना ने कहा, ‘भारत में रिलायंस इंटरटेनमेंट अच्छी स्थिति में है, लेकिन मोशन पिक्चर्स के लिए हमें हॉलीवुड में भी आने की जरूरत है।’

First Published : May 19, 2008 | 4:46 AM IST