जर्मनी की कृषि मशीनरी निर्माता की सहयोगी कंपनी क्लास इंडिया पंजाब के मोरिंडा में अपने नवगठित संयंत्र में चालू वर्ष की चौथी तिमाही में फसल काटने वाली मशीनों का निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।
मोरिंडा में कंपनी का यह संयंत्र 25 एकड़ के भूखंड पर फैला हुआ है। पहले चरण में कंपनी प्रति वर्ष 1000 कटाई मशीनों की संस्थापित क्षमता से लैस हो जाएगी और वह इस परियोजना पर तकरीबन 85 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
कंपनी ने आगामी वर्षों में कटाई मशीनों के उत्पादन की क्षमता 1000 से बढ़ा कर 2000 करने की योजना बनाई है। कंपनी ने मोरिंडा में अपने नए संयंत्र में कामकाज शुरू कर दिया है और इसने क्रॉप टाइगर 60 नामक एक नई कटाई मशीन इस नए संयंत्र में तैयार की है। नई क्रॉप टाइगर 60 मशीन फरीदाबाद संयंत्र में क्लास की फैक्टरी में जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से तैयार की गई है।
कंपनी के शेयरधारकों की समिति की उपाध्यक्ष कैथरीना क्लास कहती हैं, ‘नए कटाई मशीन संयंत्र के साथ हम भारत में लंबे समय तक अपनी सक्रियता कायम करना चाहते हैं।’ कैथरीना ने कहा, ‘भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक विकास दर और इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रगति कृषि क्षेत्र के लिए उत्पादन इकाइयों के बढ़ रहे महत्व का संकेत है।’ उन्होंने कहा, ‘वैश्विक खरीदारी गतिविधियों के लिए भारत एक श्रेष्ठ जगह है। हम अगले पांच वर्षों में भारत में अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं।’