टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं मुहैया करवाने वाली सहायक कंपनी सीएमसी का 31 मार्च 2008 को खत्म हुई तिमाही में शुध्द लाभ 9 प्रतिशत से बढ़कर 24.02 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 21.91 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में कपनी की कुल आय में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के लिए 290.58 करोड़ रुपये थी जो इस वर्ष 265.8 करोड़ रुपये है।
कपंनी ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए अपना शुध्द लाभ में 33 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 92.35 करोड़ रुपये घोषित किया है, जो पिछले वर्ष 69.32 करोड़ रुपये थे। पिछले वर्ष 1,085.3 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष कंपनी कुल आय 0.8 प्रतिशत गिर कर 1,076.64 करोड़ रुपये रह गई है।