अकासा एयर ने अबूधाबी की एतिहाद एयरवेज के साथ कोडशेयर साझेदारी के लिए समझौता किया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि एतिहाद ने अकासा एयर के उड़ानों पर टिकट बेचने शुरू कर दिए हैं। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब भारतीय विमानन कंपनियां इस बात पर बंटी हुई हैं कि क्या केंद्र सरकार को मध्य-पूर्व के देशों को अधिक द्विपक्षीय अधिकार देने चाहिए।
इसी साल जून में एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने इसका कड़ा विरोध किया था। दोनों कंपनियों ने कहा था कि सरकार को इसके बजाय भारत में बड़े हवाई अड्डों को हब के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जबकि अकासा एयर और इंडिगो ने कहा था कि विस्तृत विश्लेषण के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाना चाहिए।