वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्श मुहैया कराने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी कॉग्निजैंट ने लॉस एंजलिस की प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी कंसल्टिंग फर्म स्ट्रेटेजिक विजन कंसल्टिंग (एसवीसी) के अधिग्रहण की घोषणा की है।
एसवीसी के 60 कर्मचारी मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए परामर्श सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस सौदे की वित्तीय ब्यौरे का खुलासा नहीं किया गया है। कॉग्निजैंट के कुल कर्मचारियों की संख्या 58,000 है जिनमें से तकरीबन 75 फीसदी भारत में हैं। 2007 के लिए कंपनी का कुल राजस्व 45.6 अरब रुपये था और 2008 की पहली तिमाही में यह 2572 करोड़ रुपये रहा।
कॉग्निजैंट ने अपने मीडिया और मनोरंजन खंड के राजस्व का खुलासा नहीं किया है। रेसिडयूरी मद का हिस्सा कंपनी के कुल राजस्व में 15 फीसदी का है जिसमें दूरसंचार जैसे अन्य मद का राजस्व भी शामिल है। कंपनी के कुल राजस्व में वित्तीय सेवाओं का योगदान 45 फीसदी, स्वास्थ्य सेवाओं का 25 फीसदी और निर्माण क्षेत्र का 15 फीसदी का योगदान है।
एसवीसी दिग्गज मीडिया और मनोरंजन कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण परामर्श और प्रणालियों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करती रही है जिनमें प्रमुख स्टूडियो, प्रसारक, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं और इंटरेक्टिव मीडिया कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा एसवीसी को प्रौद्योगिकी रणनीति एवं योजना और कार्यक्रम एवं परियोजना प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने के क्षेत्र में भी व्यापक अनुभव हासिल है।
कॉग्निजैंट के अध्यक्ष एवं सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा ने बताया, ‘इस अधिग्रहण से मीडिया और मनोरंजन उद्योग में हमारी परामर्श क्षमता में इजाफा होगा और हम कंपनियों को और अधिक सक्षमता से अपनी सेवाएं देने में सफल होंगे। मनोरंजन उद्योग और कॉग्निजैंट के वैश्विक वितरण मॉडल में एसवीसी की मजबूत साझेदारी से कंपनी को तेजी से बढ़ते मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अपना दबदबा बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. चंद्रशेखरन ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण निवेश है और इससे हमें अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।’ वैश्विक मीडिया और मनोरंजन आईटी सेवाओं का बाजार अनुमानित रूप से 2,440 अरब रुपये का है जिसमें मीडिया की 1,920 अरब रुपये और मनोरंजन की 520 अरब रुपये की भागीदारी है।
एसवीसी के अधिग्रहण से मीडिया एवं मनोरंजन उद्योगों में कॉग्निजैंट के कंसल्टिंग और प्रणालियों की एकीकरण क्षमताओं में मजबूती आने की संभावना है। इससे स्टूडियो पर ध्यान केंद्रित कर सभी प्रमुख स्टूडियो तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसवीसी सभी प्रमुख स्टूडियो के साथ भरोसेमंद रिश्ता कायम कर चुकी है। कंपनी ब्रॉडकास्ट, इंटरेक्टिव मीडिया और पोस्ट प्रोडक्शन में अपनी मजबूत पैठ बनाने में सफल रही है।