कंपनियां

अदालत का निर्देश: बीना मोदी करें बेटे समीर की गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड में सिफारिश

अदालत ने कहा कि बीना मोदी अपने दिवंगत पति केके मोदी के ट्रस्ट के पुनर्निर्धारित डीड से बंधी हुई हैं और इसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सकती हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 01, 2024 | 6:10 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने बीना मोदी से कहा है कि वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के निदेशक मंडल में अपने बेटे समीर मोदी की नियुक्ति की सिफारिश करें। निदेशक मंडल में सितंबर में निदेशक पद के लिए संभावित उम्मीदवार के तौर पर यह नियुक्ति होनी है। मगर इस बारे में अंतिम फैसला कंपनी की नामांकन और पारिश्रमिक समिति करेगी।

अदालत ने कहा कि बीना मोदी अपने दिवंगत पति केके मोदी के ट्रस्ट के पुनर्निर्धारित डीड से बंधी हुई हैं और इसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सकती हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के कार्यकारी निदेशक समीर मोदी ने अपनी मां पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चल रहे उत्तराधिकार विवाद में लाभ उठाने के लिए उन्हें सुनियोजित ढंग से नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां उन्हें कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने की साजिश कर रही हैं।

First Published : August 1, 2024 | 6:10 AM IST