इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने फ्रांस की कंपनी सोसायटे नोवेले दी मेन्टेनेंस ट्रांसफामेटर्स (सोनोमैट्रा) को लगभग 8.52 करोड़ रुपये (13 लाख यूरो) में खरीदा।
सोनोमेट्रा बिजली ट्रांसफॉर्मरों की ऑन-साइट मेन्टेनेंस और मरम्मत, ऑन-लाड टैप चेंजर्स, ऑयल चेंजर्स, ऑयल ट्रीटमेंट और रेट्रोफिलिंग की सेवाएं देती है। कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘इस अधिग्रहण से कंपनी की उसकी ट्रांसमिशन और वितरण सेवा कारोबार में क्षमताओं में वृध्दि होगी।’
31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 63.19 प्रतिशत बढ़कर 313.92 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 192.37 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुध्द बिक्री 15.09 प्रतिशत बढ़कर 3,875.7 करोड़ रुपये हो गई है।