कंपनियां

Crystal Crop ने बायर के एथोक्सीसल्फ्यूरॉन कारोबार का अधिग्रहण किया

क्रिस्टल क्रॉप ने बताया कि इस सौदे से उसकी आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 05, 2025 | 2:46 PM IST

कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने रविवार को कहा कि उसने चुनिंदा एशियाई बाजारों में बिक्री के लिए जर्मनी के बायर एजी से हर्बिसाइड सक्रिय घटक एथोक्सीसल्फ्यूरॉन का अधिग्रहण किया है।

क्रिस्टल क्रॉप ने बताया कि इस सौदे से उसकी आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस अधिग्रहण में बायर के ‘सनराइस’ ट्रेडमार्क और एथोक्सीसल्फ्यूरॉन युक्त मिश्रण उत्पाद के साथ ही सभी संबंधित पंजीकरण शामिल हैं।

इस रसायन का उपयोग चावल और अनाज की फसलों में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह क्रिस्टल का 13वां रणनीतिक अधिग्रहण है और उसने बायर से दूसरी खरीद की है।

First Published : January 5, 2025 | 2:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)