कंपनियां

CSB Bank Q2 Results: नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये

बैंक का गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.27 प्रतिशत रह जाने से संपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 21, 2023 | 1:03 PM IST

निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शुक्रवार को बताया कि फंसे कर्ज घटने से उसे लाभ हुआ। केरल की बैंक ने पिछले साल समान तिमाही में 121 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 836 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 600 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज से आय 687 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 555 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक का गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.27 प्रतिशत रह जाने से संपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

पिछले साल सितंबर तिमाही में एनपीए 1.65 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.33 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 0.57 प्रतिशत था।

First Published : October 20, 2023 | 4:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)