डाबर इंडिया लिमिटेड की सहायक रिटेल कंपनी एच ऐंड बी स्टोर्स लिमिटेड ने देश में विस्तार करने की योजना के तहत हैदराबाद में ‘न्यू यू’ स्टोर खोला है।
न्यू यू के मुख्य कार्यकारी पीटर बेकर ने कहा, ‘पिछले तीन महीनों में कंपनी ने हैदराबाद में तीसरा आउटलेट खोला है। हमें उम्मीद है कि इस आउटलेट को भी लोग पसंद करेंगे।’ कंपनी की योजना इस साल निजी ब्रांडों को भी बढ़ावा देने की है।
बेकर ने बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पादों को किफायती दामों पर देश में बेचने के लिए कंपनी अपने निजी ब्रांडों को और विकसित करने की योजना भी बना रही है।’ कंपनी ग्राहकों के लिए जल्द ही ‘एडवांटेज यू’ कार्यक्रम भी शुरू करेगी।