दायची को मिले दो नए उत्पाद पेटेंट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:03 AM IST

दायची सांक्यों लिमिटेड को कोलकाता पेटेंट ऑफिस की ओर से हाइपरटेंशन के लिए कंपनी की प्रमुख दवा ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल के लिए दो उत्पाद पेटेंट हासिल हुए हैं।


जापान की फार्मास्युटिकल कंपनी दुनियाभर में लगभग 8000 करोड़ रुपये की दवाएं अपने ब्रांड बेनिकर, बेनिकर एचसीटी, ओल्मिटेक, बेनिटेक और अजोर के तले बेचती है। पेटेंट विशेषज्ञों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी को ये दो पेटेंट ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल के एक्टिव इंग्रीडिएंटस की प्रक्रिया और संश्लेषण के लिए हासिल हुए हैं।

इसके अलावा भी कंपनी ने कोलकाता पेटेंट ऑफिस में इस दवा के लिए 15 मार्च 2003 को एक आवेदन जमा किया था। कंपनी को 3 अक्तूबर 2007 को बेनिकार एचसीटी (ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल और हाइड्रोक्लोरोथिएजाइड के मिश्रण) के लिए पेटेंट हासिल हुआ था। इसके अलावा कंपनी की ओर से अजोर के लिए 27 जुलाई, 2005 को जमा किया गया एक और आवेदन अभी पेटेंट के दफ्तर में रखा हुआ है, जिस पर कार्रवाई होनी बाकी है।

दायची सांक्यों को अजोर के लिए वैश्विक बाजारों में 2007 में मंजूरी मिल चुकी है। पेटेंट मिलने के साथ ही अब कोई भी भारतीय जेनरिक दवा बनाने वाली कंपनी इस पेटेंट हासिल दवा के वर्जन की नकल नहीं कर सकती और उसे अगले 20 वर्षों तक भारत में नहीं बेच सकती। बेनिकार के पास 2016 तक कई क्षेत्रों में पेटेंट के अधिकार हैं।

First Published : June 17, 2008 | 11:55 PM IST