हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में 14% उछलकर ₹1,440 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹1,261 करोड़ था। मतलब, डिफेंस सेक्टर की मजबूत डिमांड ने HAL की कमाई को रफ्तार दी है।
कमाई भी हुई दमदार
HAL की कुल कमाई 15% बढ़कर ₹6,957 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹6,061 करोड़ था। बढ़ती डिफेंस डिमांड और स्पेयर्स-रिप्लेसमेंट कारोबार के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ जबरदस्त रही।
शेयरहोल्डर्स के लिए तोहफा – ₹25 डिविडेंड
HAL ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है! कंपनी ने ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹25 का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
रिकॉर्ड डेट: 18 फरवरी 2025
डिविडेंड का भुगतान: 14 मार्च 2025 तक
डिफेंस सेक्टर में ऑर्डर्स की बरसात
HAL के पास ऑर्डर्स की झड़ी लगी हुई है। दिसंबर में ही कंपनी ने ₹13,500 करोड़ का बड़ा सरकारी ऑर्डर झटका, जिसमें 12 नए सुखोई फाइटर जेट्स शामिल हैं। स्पेयर्स और रिपेयर बिजनेस भी शानदार चल रहा है।
शेयर बाजार में हलचल
बढ़िया नतीजों के बावजूद, HAL के शेयरों पर दबाव दिखा। 12 फरवरी को बाजार बंद होने तक, बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.42% गिरकर ₹3,596.15 पर ट्रेड कर रहा था।
52-सप्ताह का हाई: ₹5,674
52-सप्ताह का लो: ₹2,825
मार्केट कैप: ₹2.39 लाख करोड़