कंपनियां

DGCA का बड़ा कदम, हालिया दुर्घटनाओं के बाद उड़ान प्रशिक्षण संगठनों का होगा विशेष ऑडिट

नियामक ने कहा कि यह कदम हाल ही में प्रशिक्षण विमान की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 12, 2024 | 10:49 PM IST

विमानन नियामक डीजीसीए ने देश में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) के विशेष ऑडिट का आदेश दिया है। प्रशिक्षण विमानों से जुड़ी हाल की दुर्घटनाओं के बीच यह आदेश दिया गया है। उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) का ऑडिट सितंबर से नवंबर, 2024 तक तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें 33 एफटीओ शामिल होंगे।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को बयान में कहा ‘इस ऑडिट का उद्देश्य उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के भीतर सुरक्षा मानकों, परिचालन प्रक्रियाओं और प्रणालीगत कमियों का आकलन करना है ताकि उच्चस्तर की सुरक्षा और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।’ नियामक ने कहा कि यह कदम हाल ही में प्रशिक्षण विमान की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। इससे स्थापित विमानन नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में एफटीओ के अनुपालन के संबंध में चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं।

First Published : September 12, 2024 | 10:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)