कंपनियां

Dish TV को तीसरी तिमाही में 2.85 करोड़ का शुद्ध घाटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 11, 2023 | 5:15 PM IST

डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2.85 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी को यह घाटा राजस्व में गिरावट और इसके ओटीटी मंच के प्रसार में कमी के कारण हुआ है।

कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 80.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 22.31 प्रतिशत घटकर 552.09 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 710.67 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य अवधि में डिश टीवी का कुल व्यय 567.16 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के 606.56 करोड़ रुपये की तुलना में 6.49 प्रतिशत कम है।

First Published : February 11, 2023 | 5:15 PM IST