डिश लुभाएगा दक्षिण भारतीय ग्राहकों को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 AM IST

डायरेक्ट-टू-होम टीएच सेवाओं में शुरुआत में आने वाले खर्च के कारण उपभोक्ता सेवाओं को लेने से कतराते हैं।


लेकिन अब एस्सेल समूह की कंपनी डिश टीवी ने चार दक्षिण राज्यों के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। समूह ने दक्षिण भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए कनेक्शन की कीमतों में 40 प्रतिशत की कमी की है और अब यह पैकेज 1,990 रुपये (200 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज अतिरिक्त) में उपलब्ध है।

डिश टीवी के मुख्य कार्यकारी विनय अग्रवाल ने बताया कि डिश टीवी का मकसद अपनी इन सेवाओं से अपने राजस्व को धीरे-धीरे बढ़ाना है। स्पेशल पैकेज के साथ ही बेसिक कनेक्शन, 100 चैनल वाले फ्रीडम पैक को शामिल किया गया है।

First Published : July 10, 2008 | 12:42 AM IST