डीएलएफ का चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 2,177 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 2,177 करोड़ रुपये हो गया।


इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 4,372 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 7,856 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के शुध्द लाभ 1,934 करोड़ रुपये से लगभग तीन गुना अधिक है। इस वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 14,494 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 4,053 रुपये था।


एप्टेक का शुध्द मुनाफा 149 प्रतिशत बढ़ा


एप्टेक का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में एकल आधारत पर शुध्द मुनाफा 149 प्रतिशत बढ़कर 5.69 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.28 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 18 फीसदी बढ़कर 25.78 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21.87 करोड़ रुपये था।


मोजर बेयर को 71.72 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा


मोजर बेयर इंडिया को 31 मार्च, 2008 को समाप्त चौथी तिमाही में 71. 72 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुध्द शुध्द मुनाफा 39.71 करोड़ रुपये था।


चौथी तिमाही में कंपनी की कुल एकल आय घटकर 475.74 करोड़ रुपये रह गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 544.89 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च को समाप्त वर्ष में कंपनी का एकल शुध्द घाटा 79.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसे 109.78 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।


केईसी पावर इंटरनेशनल को 61 करोड़ रुपये का मुनाफा


दुनिया की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी के ई सी इंटरनेशनल ने चौथी तिमाही में 60.66 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। समीक्षाधीन अवधि में आरपीजी ग्रुप की इस कंपनी की आय बढ़कर।,031 करोड़ रुपये हो गई। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 643.70 करोड़ रुपये की आय पर 30.33 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।


रुचि सोया का मुनाफा बढ़ा


घरेलू कृषि कारोबार से जुड़ी रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में 35.44 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 37.72 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। 31 मार्च को समाप्त वर्ष में उसका कर पश्चात शुध्द मुनाफा 56.28 फीसदी बढ़कर 157.36 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वित्त वर्ष में 100.69 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसका शुध्द मुनाफा भी 28.84 फीसदी बढ़कर 160.18 करोड़ रुपये हो गया।


सिनटेल की आय 31 फीसदी बढ़कर 394 करोड़ रुपये


कस्टम आऊटसोर्सिंग समाधान प्रदाता सिनटेल इंक ने जनवरी-मार्च 2008 की अवधि में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 394 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। कंपनी ने सिरूसेरी चेन्नई में 29 एकड़ में सेज का निर्माण शुरू किया है। इसके पहले चरण के अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना है। इसने कहा है कि तलवाडे, पुणे में सेज का निर्माण कार्य चल रहा है।


स्टरलाईट का मुनाफा बढ़ा


स्टरलाईट टेक्नोलॉजीस का 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 34 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 41 प्रतिशत बढ़कर 544 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह 31 मार्च 2008 को समाप्त साल में कंपनी का शुध्द लाभ 98 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष में 51 करोड़ रुपये था।


ग्रेट आफशोर का शुध्द मुनाफा 42.39 करोड़ रुपये


ग्रेट आफशोर का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एकल शुध्द मुनाफा 41.63 फीसदी बढ़कर 42.39 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का एकल शुध्द मुनाफा 29.93 करोड़ रुपये था।


इस समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल शुध्द बिक्री भी 184.98 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 149.29 करोड़ रुपये थी। ग्रेट आफश्योर ने बताया कि निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वर्ष में दस रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर आठ रुपए का लाभांश देने का सुझाव दिया है।


जेपी एसोसिएट्स का कर पश्चात लाभ 610 करोड़ रु.


जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कर पश्चात लाभ 46.98 फीसदी बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2006-07 में एकल आधार पर कुल कर पश्चात लाभ 415 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में उसकी एकल कुल आय 4,274 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष में 3,576 करोड़ रुपये थी।


एम्फेसिस का मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा


एम्फेसिस समूह का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वर्ष में शुध्द मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 255 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वर्ष में उसका मुनाफा 180 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2007-08 में उसकी कुल आय 38 फीसदी बढ़कर 2,423 करोड़ रुपये थी। 2007…08 के लिए निदेशक मंडल ने प्रति शेयर पर 3.30 रुपये का अंतिम लाभांश देने का सुझाव दिया।


कारबोरंडम के मुनाफे में 47 फीसदी की वृध्दि


कारबोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 17 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कर भुगतान से पहले मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23 करोड़ रुपये था।


इस अवधि में कंपनी की बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 130 करोड़ रुपये थी। ब्याज और कर से पहले कंपनी का मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। इस वर्ष में कंपनी की शुध्द बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी है।


शिव वाणी का शुध्द मुनाफा 109 प्रतिशत बढ़ा


शिव वाणी ऑयल ऐंड गैस एक्सप्लोरेशन सर्विसेस का मार्च 2008 में शुध्द लाभ 109 प्रतिशत 19.23 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 9.19 करोड़ रुपये था। इस समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 62.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 118 प्रतिशत बढ़कर 137.19 करोड़ रुपये हो गई। इस तिमाही में कंपनी का व्यय दोगुना हो कर 83.12 करोड़ रुपये रहा।  

First Published : May 1, 2008 | 11:48 PM IST