डीएलएफ बढ़ाएगी मल्टीप्लेक्स में निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

भारत में रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी डीएलएफ अपने मल्टीप्लेक्स कारोबार को अगले 4 से 5 वर्षों में 500 स्क्रीनों के साथ बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी कारोबार में 1,250 करोड़ रुपये खर्च करेगी।


योजना की शुरुआत


डीएलएफ की गुड़गांव में जल्द ही पूरा होने वाले अपने ‘मॉल ऑफ इंडिया’ में भी मेगाप्लेक्स बनाने की योजना है।  देश का सबसे बड़ा यह मॉल लगभग 40 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनाया जा रहा है और डीएलएफ के डीटी सिनेमाज का इरादा यहां 12 स्क्रीन वाला सिनेमा बनाने की है, जिसकी क्षमता 2500 सीटों की होगी।


अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया, लेकिन यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि डीएलएफ मेगाप्लेक्स विचार पर काम कर रही है।डीटी सिनेमा ने चंडीगढ़ के आईटी पार्क की डीएलएफ इन्फोसिटी में नए मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की घोषणा की।


डीटी सिनेमा की मुख्य कार्यकारी अधिकरी काजल ऐजाज ने कहा कि इस सिनेमा के लिए वे पहले साल के लिए 66 प्रतिशत सीटों के भरने की उम्मीद कर रहे हैं। इस मल्टीप्लेक्स की कुल क्षमता 786 सीटों की है और इसमें तीन स्क्रीनें लगाई जाएंगी, जिन्हें खासतौर पर हार्कनेस-ब्रिटेन से मंगाया गया है।


डीएलएफ के मॉल में डीटी का धमाल


भारत में लगभग 120 और मॉल्स के साथ डीएलएफ आगे बढ़ रही है, डीटी सिनेमाज को इनमें से लगभग 70 प्रतिशत मॉल्स में मुख्य मनोरंजक के तौर पर काबिज होने की उम्मीद है। अपनी विस्तार योजनाओं पर ऐजाज का कहना है कि लुधियाना, जालंधर जहां कुछ सालों में मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे, उसके अलावा वे सावित्री-ग्रेटर कैलाश 2, शालीमार बाग, वसंत कुंज और साकेत में दिल्ली और स्टार मॉल गुड़गांव में इस साल अपने मल्टीप्लेक्स खोलेंगे।


दक्षिण में भी निवेश योजना


उत्तरी भारत के शहरों के अलावा डीटी सिनेमाज हैदराबाद, चेन्नई, कोच्ची, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा और कोलकाता में भी मल्टीप्लेक्स खोलने पर विचार कर रहा है।चंडीगढ़ के आईटी पार्क में शॉपिंग मॉल पर बात करते हुए ऐजाज ने बताया कि यह मॉल लगभग 2 लाख वर्गफुट के क्षेत्र में होगा और उसके लिए लगभग जगह पर ली जा चुकी है।

First Published : April 25, 2008 | 11:59 PM IST