कंपनियां

बुनियादी ढांचा विकसित करेंगी डीपी वर्ल्ड, एएम ग्रीन

प्रति वर्ष 20 लाख टन ग्रीन अमोनिया और मेथनॉल के वैश्विक निर्यात के लिए दुबई, भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में होगा बुनियादी ढांचा तैयार

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 14, 2025 | 10:47 PM IST

ग्रीनको ग्रुप की हरित हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादक कंपनी एएम ग्रीन और वैश्विक लॉजिस्टिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीपी वर्ल्ड ने एक समझौता किया है। इसके तहत प्रति वर्ष 20 लाख टन हरित ईंधन का भंडारण और लॉजिस्टिक इकाइयां विकसित की जाएंगी।

एएम ग्रीन ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘दिसंबर में किए गए सहमति पत्र (एमओयू) के तहत डीपी वर्ल्ड और एएम ग्रीन संयुक्त रूप से लॉजिस्टिक और भंडारण का बुनियादी ढांचा विकसित करेंगी। इसके तहत प्रति वर्ष 10 लाख टन ग्रीन अमोनिया और 10 लाख टन ग्रीन मेथनॉल के वैश्विक निर्यात की सुविधा मिलेगी।’

लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे में वैश्विक निर्यात की सुविधा के लिए एएम ग्रीन के सभी नेट-जीरो औद्योगिक समूहों में बंदरगाह का बुनियादी ढांचा विकसित करना शामिल है। साथ ही, एएम ग्रीन संयंत्रों से आपूर्ति की जाने वाले ग्रीन अमोनिया और मेथनॉल के लिए दुबई, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में बंकरों के लिए बुनियादी ढांचा बनाया जाएगा। एएम ग्रीन भारत में कई परियोजनाओं का विकास कर रही है।

First Published : January 14, 2025 | 10:46 PM IST