कंपनियां

Dr. Reddy’s: एनआरटी पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा

डॉ. रेड्डीज ने ब्रिटेन की हेलियन पीएलसी के कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रांडों का 45.8 करोड़ पाउंड में अधिग्रहण पूरा किया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 30, 2024 | 10:54 PM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी स्विटजरलैंड की सहायक कंपनी ने निकोटिन रीप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी) श्रेणी में ब्रिटेन की हेलियन पीएलसी के कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रांडों का अधिग्रहण (अमेरिका से बाहर) पूरा कर लिया है।

हैदराबाद की दवा कंपनी ने नियामक को भेजी जानकारी में कहा है, ‘अधिग्रहण अब पूरा हो गया है और कंपनी ने 45.8 करोड़ ब्रिटिश पाउंड का अग्रिम नकद भुगतान कर दिया है।’ डीआरएल की स्विस सहायक इकाई ने नॉर्थस्टार स्विटजरलैंड एसएआरएल (हेलियन समूह की कंपनी) की शेयर खरीद के जरिये यह अधिग्रहण पूरा किया है।

First Published : September 30, 2024 | 10:54 PM IST