डॉ रेड्डीज को मिली इतालवी कंपनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

दवा बनाने वाली हैदराबाद की नामी कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड (डीआरएल) ने  जेनरिक दवा खुराकों की बिक्री करने वाली इटली की कंपनी जेट जेनेरिकी एसआरएल का अधिग्रहण किया है।


इस सौदे की शर्तों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।इस अधिग्रहण को डॉ. रेड्डीज की इतालवी सहयोगी कंपनी रेड्डी फार्मा इटालिया स्पा ने अंतिम रूप दिया है। रेड्डी फार्मा इटालिया स्पा अपने निगमन के बाद से ही पंजीकरण प्रक्रिया में जुटी रही। इस अधिग्रहण से कंपनी को बिक्री और विपणन में मदद मिलेगी। 


डीआरएल के अध्यक्ष और प्रमुख (यूरोप संचालन) वी. एस. वासुदेवन ने कहा, ‘यह अधिग्रहण सही समय पर किया गया है जब  डॉ. रेड्डीज अपने चैनल के जरिये तैयार उत्पादों की आपूर्ति करने में सक्षम होगी।  डॉ. रेड्डी के एक महत्वपूर्ण उत्पाद के लिए हम पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।  हमें विश्वास है कि यह साझेदारी विश्व के सबसे तेज गति से बढ़ते जेनरिक बाजारों में से एक में लंबे समय के लिए ठोस अवसर पैदा करेगी।’


पिछले कुछ दिनों के अंदर डीआरएल का यह दूसरा प्रमुख अधिग्रहण है। कंपनी ने मंगलवार को ब्रिटेन के मीरफील्ड और कैम्ब्रिज में डाउफार्मा के स्माल मॉलिक्यूल बिजनेस के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि अभी इस सौदे की वित्तीय शर्तों और नियमों का खुलासा नहीं किया गया है।

First Published : April 4, 2008 | 12:45 AM IST