प्रमुख औषधि निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने अमेरिकी कंपनी बीएएसएफ के औषधि निर्माण कारोबार और लुसियाना में इसकी संबद्ध इकाई के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अधिग्रहण सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।बीएएसएफ विश्व की प्रमुख रसायन कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो की रेंज में तेल एवं गैस से रसायन, प्लास्टिक, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स, कृषि उत्पाद और रसायन आदि शामिल हैं।
यह अधिग्रहण प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में पूरी हो जाने की संभावना है। कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस अधिग्रहण के लिए डॉ. रेड्डीज आंतरिक स्रोतों या ऋण के जरिये कोष जुटाएगी।बीएएसएफ के व्यवसाय में जेनरिक प्रिस्क्रिप्शन का कॉन्ट्रेक्ट विनिर्माण तथा अमेरिका में ब्रांडेड और जेनरिक कंपनियों के लिए ओवर-द-काउंटर उत्पाद शामिल हैं। इसने 31 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुए वर्ष के लिए 172 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
यह अधिग्रहण प्रासंगिक व्यापार, ग्राहक अनुबंध, संबद्ध एएनडीए (एब्रेविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशंस) और एनडीए के साथ-साथ श्रेवपोर्ट में निर्माण इकाई आदि से जुड़ा होगा। इस सौदे में एक टॉलिंग और आपूर्ति समझौता भी शामिल है।
अमेरिकी इकाई ठोस, अर्द्ध-ठोस और तरल खुराक के स्वरूपों की डिजाइन तैयार करती है। मौजूदा समय में इसके कर्मचारियों की संख्या तकरीबन 150 है और यूएसएफडीए जैसे नियामक प्राधिकरणों से इसे मान्यता मिली हुई है।
डॉ. रेड्डीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी सतीश रेड्डी ने इस अधिग्रहण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अमेरिका में बीएएसएफ की खुराक निर्माण इकाई का अधिग्रहण उत्तरी अमेरिका के लिए हमारी आपूर्ति चेन को मजबूती प्रदान करने में सक्षम होगा और विकास के अवसरों के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध कराएगा।’