डॉ. रेड्डीज लैब का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 1,247 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 706 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
डॉ. रेड्डीज ने शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,770 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में 5,320 करोड़ रुपये थी।