कंपनियां

सस्ती होंगी दवाएं, सरकार ने कंपनियों को MRP घटाने को कहा

कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और पुरानी बीमारियों की 36 दवाओं को सीमा शुल्क से छूट, 6 दवाओं पर शुल्क 5% किया गया

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- February 17, 2025 | 10:58 PM IST

दवा नियामक ने सभी दवा विनिर्माताओं और विक्रेताओं से केंद्रीय बजट में घटे सीमा शुल्क के मुताबिक दवाओं का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने को कहा है। सोमवार को जारी एक ज्ञापन में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने विनिर्माताओं से बजट में सीमा शुल्क से छूट वाली 36 दवाओं और 5 प्रतिशत रियायती शुल्क वाली 6 दवाओं की एमआरपी संशोधित करने को कहा है।

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं को मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) से छूट देने की घोषणा की थी। इनमें गंभीर अस्थमा के इलाज में काम आने वाली दवा मेपोलीजुमैब और एस्किमिनिब और डारातुमुमैब जैसी कैंसर रोधी दवाएं शामिल हैं। सीतारमण ने 6 दवाओं पर सीमा शुल्क घटाकर 5 प्रतिशत करने की भी घोषणा की थी।

First Published : February 17, 2025 | 10:58 PM IST