डुकाटी की बाइक जल्द भारत की सड़कों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:01 PM IST

इटली की सुपर बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी भारत की सड़कों पर तेज रफ्तार थामने को बेकरार है।


कंपनी भारत में 7 मई को पांच मॉडल लॉन्च करने वाली है, जब वह देश में अपने उत्पादों की आधिकारिक तौर पर घोषणा भी करेगी। कंपनी की ओर से लॉन्च की जाने वाली सुपर बाइक्स 800 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिलें होंगी।


डुकाटी को इस संबंध में भेजी गई ई-मेल का अब तक कोई जवाब नहीं मिला। डुकाटी के वैश्विक प्रमुख कार्यकारी, गैब्रिल डेल्टॉरचियो 6 मई को भारत कंपनी की 5 बाइकों के लॉन्च के मौके पर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि इन प्रीमियम रेस खंड की बाइक्स की कीमत 10 लाख रुपये और उसके आस-पास हो सकती है।


उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि डुकाटी भारत में अपना ब्रांड स्थापित करना चाहती है और एक वितरण भागीदार बनाना चाहती है। भारत में इससे पहले बजाज ऑटो का ऑस्ट्रिया की बड़ी कंपनी केटीएम के साथ, जो स्पोट्र्स बाइक्स बनाती है, गठजोड़ है, जबकि मुजांल का जापान की बाइक निर्माता कंपनी होंडा के साथ गठजोड़ है।


पावर बाइक कंपनियां भारत में प्रवेश के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इनमें अमेरिका की हार्ले डेविडसन, ब्रिटेन की ट्राइम्फ और जापानी की होंडा और कावासाकी शामिल हैं। कावासाकी अपनी सुपर बाइक्स को बजाज ऑटो की मदद से भारत में लाएगी।

First Published : May 3, 2008 | 12:36 AM IST