स्टार की विज्ञापनों से कमाई में इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

प्रमुख प्रसारण समूह स्टार इंडिया वित्त वर्ष 2008 (जून 2007-जून 08) के लिए विज्ञापनों से होने वाली आमदनी लगभग 1,500 करोड़ रुपये हो सकती है।


पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह रकम लगभग 22-25 प्रतिशत ज्यादा है और समूह को यह लाभ उसके चैनलों, स्टार विजय, स्टार प्लस, स्टा मूवीज और स्टार वन से होने वाला है। समूह के लिए यह इजाफा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2006 के मुकाबले 2007 में समूह की विज्ञापनों से होने वाली आय में 6-8 फीसदी का इजाफा हुआ था।

आमदनी के 8 चैनल

सूत्रों के अनुसार स्टार इंडिया के 1,500 करोड़ रुपये के विज्ञापन से होने वाली आय में उसके 8 चैनल (स्टार प्लस, स्टार वन, स्टार मूवीज, स्टार वर्ल्ड, स्टार गोल्ड, स्टार विजय, स्टार उत्सव और चैनल वी) शामिल है। समूह को कुल मिलाकर होने वाली आय में सबसे बड़ा योगदान स्टार प्ल्स ही देता आया है और इस बार भी उम्मीद है कि चैनल का योगदान 66 फीसदी या 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा।

दक्षिणी चैनल भी तेज

सूत्रों का कहना है कि विकास की बात करें तो समूह का तमिल मनोरंजन चैनल स्टार विजय को विज्ञापनों से होने वाली आय में 40 से अधिक फीसदी का इजाफा हो सकता है और यह आंकड़ा वित्त वर्ष के लिए 60 से 62 करोड़ तक पहुंच सकता है। स्टार मूवीज और स्टार गोल्ड की तरफ से समूह का 100-100 करोड़ रुपये का योगदान मिल सकता है, जबकि स्टार वन को अकेले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई होगी।

कौन है सबसे आगे

स्टार इंडिया के अलावा सुभाष चंद्रा की जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस ऐसी पहली प्रसारण कंपनी है जिसे इस साल (अप्रैल 2007- मार्च 2008) के बीच विज्ञापनों से होने वाली आय 930 करोड़ रुपये रही। टेलीविजन के बाजार में जी टीवी स्टार प्लस के बाद दूसरे पायदान पर है।

पे प्रसारण कंपनियों जैसे स्टार इंडिया, जी एंटरटेनमेंट और अन्य के बाद आमदनी के दो ही रास्ते हैं एक विज्ञापन और दूसरा सब्सक्रिप्शन। उद्योग के एक सूत्र का कहना है, ‘स्टार इंडिया की हर बार विज्ञापनों से होने वाली आय सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय से अधिक होती है, इसलिए 2007-08 के लिए इस आय में 20 फीसदी का इजाफा काफी अहम है।’

ताकि बनी रहे रफ्तार

स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी उदय शंकर ने बताया कि स्थानीय भाषाओं के चैनलों को लॉन्च करना अब उनकी सूची में सबसे ऊपर है, जबकि समूह इसके अलावा होम शॉपिंग चैनल में उतरने और फिल्म निमार्ण के साथ ही कई और क्षेत्रों पर भी ध्यान दे रहा है।

First Published : June 25, 2008 | 11:35 PM IST