कंपनियां

Edtech स्टार्टअप NxtWave ने फंडिंग राउंड में जुटाए 3.3 करोड़ डॉलर

Published by
भाषा
Last Updated- February 21, 2023 | 12:07 PM IST

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नेक्स्टवेव ने मंगलवार को बताया कि निजी इक्विटी कंपनी ग्रेटर पेसिफिक कैपिटल के नेतृत्व में हाल में आयोजित हुए वित्तपोषण दौर में उसने 3.3 करोड़ डॉलर (करीब 272 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

इसमें नेक्स्टवेव की मौजूदा वेंचर निवेशक ओरिओस वेंचर पार्टनर्स भी शामिल हुई। कंपनी की योजना इस कोष का इस्तेमाल घरेलू और विदेशी बाजारों में उत्पादन और बिक्री बढ़ाने के साथ-साथ अधिग्रहण के लिए करने की है।

नेक्स्टवेव के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल अतुलुरी ने कहा, ‘‘हमारी यात्रा में ग्रेटर पेसिफिक कैपिटल के रूप में नया साझेदार पाने की हमें खुशी है। भारत को प्रौद्योगिकियों का केंद्र बनाने की शुरुआत युवाओं को कुशल बनाने के साथ होगी। हम भारत के युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली, रोजगारपरक शिक्षा देंगे और उन्हें भविष्य के रोजगारों के लिए तैयार करेंगे।’’

कंपनी ने दावा किया कि नेक्स्टवेव से मार्गदर्शन पाने वाले युवाओं को बीते कुछ वर्षों में 1,250 ये अधिक कंपनियों ने भर्ती किया है।

First Published : February 21, 2023 | 12:07 PM IST