एडुकॉम्प और रैफल्स एजुकेशन होंगे बराबर के हिस्सेदार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:02 AM IST

दिल्ली की तकनीक आधारित एजुकेशन कंपनी एडुकॉम्प सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सिंगापुर की रैफल्स एजुकेशन कॉर्पोरेशन के साथ बराबर हिस्सेदारी वाले दो संयुक्त उद्यम बनाए हैं।


कंपनी का इन संयुक्त उद्यमों के पीछे उद्देश्य भारतीय और चीनी बाजारों में एक साथ विकास की संभावनाओं की तलाश करना है। एडुकॉम्प सॉल्यूशंस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को भारतीय और चीनी बाजारों के लिए अपने इन संयुक्त उद्यमों की जानकारी दी।

एडुकॉम्प सॉल्यूशंस ने पहले प्रतिभूतियां, जिसमें अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट्स, ग्लोबल डिपोजिटरी रिसीट्स, विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय बॉन्ड और क्वॉलिफाइड इंस्टीटयूशनल प्लेसमेंट, जारी करने के जरिये 2,130 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की घोषणा की थी। एडुकॉम्प की योजना भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए फंड इकट्ठा करने की है। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी ने 2010 तक 500 टयूटोरियल केन्द्र बनोन के लिए 125 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। पिछले साल एडुकॉम्प ऑफलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में उतर चुकी है। कंपनी अपने इस प्रयास के तहत अगले चार वर्षों में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक के साथ 150 विद्यालय बनाएगी।

कंपनी अधिग्रहण और विलय के रास्ते से भी विकास कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका के एक एजुकेशन पोर्टल लर्निंग डॉट कॉम को 105 करोड़ रुपये में खरीदा है।

First Published : May 28, 2008 | 12:41 AM IST