आयशर के ऑटोमेटिव परीक्षण केंद्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:41 PM IST

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर ने ऑटोमेटिव प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने कई संस्थानों का साथ लिया है।


कंपनी ने मैसूर के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग और आईटीआई कुबेर नगर, अहमदाबाद के साथ नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग-आयशर नॉलेज सेंटर और आईटीआई कुबेर नगर -आयशर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए समझौता किया है।

कंपनी की योजना के अनुसार दोनों परीक्षण केंद्र सितंबर 2008 तक कार्य करना शुरू कर देंगे। कंपनी ने बताया कि उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों के लिए भी कंपनी कुछ ऐसी ही योजना बना रही है। कंपनी इससे युवा कर्मचारियों को आधुनिक तकनीक का परीक्षण देगी। प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक वाहनों की मरम्मत के नए तरीके बताने के साथ ही उन्हें निर्माण प्रबंधन के नुस्खे भी सिखाए जाएंगे। सफल प्रशिक्षुओं को नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग-आयशर नॉलेज सेंटर की तरफ से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मिलेगा।

First Published : July 31, 2008 | 11:35 PM IST