इमामी को आयुर्वेदिक उत्पादों से बिक्री बढ़ने की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:40 AM IST

रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की निर्माता कंपनी इमामी लिमिटेड को उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा में वृध्दि की काफी संभावनाएं नजर आई हैं।


कंपनी की योजना आयुर्वेद को आधुनिक जमाने के उपभोक्ता के लिए और अधिक उपयोगी बनाना है, जिसके लिए कंपनी आम स्टोरों में आसानी से उपलब्ध होने वाले उत्पादों यानी ओवर दी काउंटर (ओटीसी)उत्पादों पर ध्यान दे रही है।

इमामी इस वित्त वर्ष में तनाव दूर करने वाली, मधुमेह और रक्तचाप से जुड़ी कुछ ओटीसी दवाइयां पेश करेगी। कंपनी की अनुसंधान शाखा हिमानी आयुर्वेदिक साइंस फाउंडेशन पहले ही इस तरह के उत्पादों पर काम शुरू कर चुकी है और वह शुरुआत में 8 ओटीसी उत्पाद और दो वर्षों में लगभग 20 उत्पाद लॉन्च करेगी। नए उत्पादों के साथ इमामी का ध्यान अपने मौजूदा ओटीसी उत्पादों को नए रूप यानी नई पैकेजिंग के साथ पेश करने पर भी है।

इमामी ने जेडब्ल्यूटी को अपनी ओटीसी दवाओं की नई पैकेजिंग का काम सौंपा है। फिलहाल इमामी के ओटीसी उपभोक्ता स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों में लालिमा (खून और त्वचा साफ करने वाला), सर्दीजा (खांसी सिरप और वैपोरब), मेमो प्लस (याददाश्त के लिए टॉनिक) आदि हैं। आठ शहरों में अपने इन ब्रांडों के लॉन्च में मिली सफलता के बाद इमामी की योजना अब इन्हें देशभर के बाजारों में उतारने की है। इमामी के निदेशक आदित्य अग्रवाल का कहना है, ‘हमें देशभर में सफल लॉन्च के लिए मजबूत ब्रांड बनाना चाहते हैं, जिसके लिए जबरदस्त मार्केटिंग, वितरण नेटवर्क और निवेश की जरूरत होगी।’

First Published : July 16, 2008 | 12:05 AM IST