दैनिक उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी इमामी ने झंडु फार्मास्युटिकल वर्क्स के शेयरधारकों से उसके 20 फीसदी शेयर खरीदने की पेशकश की है।
इमामी ने इसके लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 7,315 रुपये देने की पेशकश की है। पिछले दो हफ्तों में कंपनी के शेयरों की औसतन कीमत 7,136.91 रुपये थी। पिछले हफ्ते ही इमामी ने 6,900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 130 करोड़ रुपये खर्च कर वैद्या के 23.6 फीसदी शेयर खरीदे थे।
वैद्या झंडु परिवार की सहायक कंपनी है। इस शेयर खरीद के साथ ही इमामी के झंडु में लगभग 27.5 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। इमामी लिमिटेड के निदेशक हर्ष अग्रवाल ने बताया, ‘झंडु एक बहुत बड़ा ब्रांड है और बहुत बड़ह ब्रांड इक्विटी है।
इमामी की स्वास्थ्य, ब्यूटी और पर्सनल केयर जैसे क्षेत्रों पर भी अच्छी खासी पकड़ है। इन सभी क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने से झंडु और इमामी दोनों को ही फायदा है।’ हर्बल हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली झंडु बाम, स्पेशल च्यवनप्राश, केसरी जीवन जैसे आयुर्वेदिक उत्पाद बनाती है।