कंपनियां

हेल्दी फूड्स और पेटकेयर में इमामी को अधिग्रहण की तलाश

इमामी लिमिटेड हेल्थ फूड और न्यूट्रास्यूटिकल्स श्रेणी में अधिग्रहण के जरिये करेगी विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 07, 2024 | 11:34 PM IST

कोलकाता की रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड हेल्थ फूड, पेट केयर और न्यूट्रास्यूटिकल्स जैसी श्रेणी में अधिग्रहण के जरिये वृद्धि के मौके तलाश रही है।

इमामी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि हमने कई डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांडों में इस विचार के साथ निवेश किया है कि धीरे-धीरे अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो हम उन्हें इमामी के दायरे में लाएंगे।

इनके अलावा, हम हमेशा नए अवसरों के लिए भी तैयार रहते हैं और उन कंपनियों के साथ साझेदारी करते हैं जो उपभोक्ता क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। अग्रवाल ने ये बातें फिक्की के मेसमेराइज कॉन्फ्रेंस के इतर कहीं। इस साल अगस्त में इमामी ने पुरुषों के सौंदर्य ब्रांड द मैन कंपनी ने 100 फीसदी स्वामित्व का अधिग्रहण किया था।

First Published : October 7, 2024 | 11:34 PM IST