इमामी अधिग्रहण की राह पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) क्षेत्र की नामचीन देशी कंपनी इमामी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिग्रहण के लिए कमर कस चुकी है।


कंपनी ने इसके लिए तकरीबन 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।इमामी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक एन वेंकट ने इस बारे में अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘अपने विकास की रफ्तार और तेज करने के लिए हमने अधिग्रहण का रास्ता अख्तयार करने का फैसला किया है। हम बहुत बड़ी कंपनियों पर नजर नहीं रख रहे हैं। हमारा निशाना 200 से 400 करोड़ की मंझोली कंपनियां होंगी।’


उन्होंने बताया कि पर्सनल केयर उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के अधिग्रहण पर उनका ज्यादा जोर रहेगा। इनमें त्वचा, बाल, मुख के लिए उत्पाद और घरेलू सामान बनाने वाली कंपनियां भी हो सकती हैं। कंपनी अपनी इस योजना पर काम शुरू कर चुकी है।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इमामी सोवियत संघ के विघटन के बाद बने स्वतंत्र देशों, पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है। दरअसल इन क्षेत्रों में कंपनी की पहले से ही पैठ है। वेंकट ने बताया कि इनके लिए 500 करोड़ रुपये की राशि आंतरिक संसाधनों से ही इकट्ठा की जाएगी। लेकिन उन्होंने अधिग्रहण के लिए कोई मियाद तय करने से इनकार कर दिया।


उन्होंने बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में तकरीबन 20 फीसदी की रफ्तार से अपने कारोबार में इजाफा करेगी। पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी ने 15 फीसदी की दर से वृद्धि की है।

First Published : April 14, 2008 | 2:02 AM IST