सूचना प्रौद्योगिकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी एम्फैसिस देश के ग्रामीण इलाकों में दस्तक देकर अगले तीन से चार वर्षों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को शामिल करना चाहती है।
चालू वर्ष के दौरान कंपनी दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में और अधिक इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रही है। इस वर्ष ईडीएस के अधिग्रहण के बाद अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा कर 28,000 करने वाली एम्फैसिस 2008 में खासकर दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में 8,000 लोगों को जोड़ने की योजना बना रही है।
अगले एक वर्ष में कंपनी प्रत्येक महीने 1000 लोगों को शामिल करेगी। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आर. इलांगो ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि फिलहाल अधिकांश कंपनियों ने दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में अपनी पहल शुरू कर दी है।