कंपनियां

EQT 1,750 करोड़ रुपये में IndoStar Home Finance का करेगी अधिग्रहण

स्वीडन स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि बीपीईए मिड-मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप (या एमएमजी फंड) विनियामक अनुमोदन के अधीन इंडोस्टार होम फाइनेंस का अधिग्रहण करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 20, 2024 | 2:08 PM IST

निजी इक्विटी कंपनी ईक्यूटी ने इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इंडोस्टार होम फाइनेंस में 1,750 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है।

शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया, स्वीडन स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि बीपीईए मिड-मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप (या एमएमजी फंड) विनियामक अनुमोदन के अधीन इंडोस्टार होम फाइनेंस का अधिग्रहण करेगी।

ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया के सलाहकार दल के साझेदार आशीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘ एचडीएफसी क्रेडिला के जरिये शिक्षा वित्त क्षेत्र में पिछले साल के हमारे निवेश को आगे बढ़ाते हुए, हम अपने खंड में इंडोस्टार होम फाइनेंस का स्वागत करते हुए खुश हैं।’’

इंडोस्टार होम फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीजीत मेनन ने कहा, ‘‘ ईक्यूटी के समर्थन और वैश्विक विशेषज्ञता के साथ हम त्वरित विकास तथा सफलता के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

First Published : September 20, 2024 | 2:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)