एस्सार कंस्ट्रक्शन की विदेशी बोहनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:45 PM IST

एस्सार समूह की कंपनी एस्सार कंस्ट्रक्शन (इंडिया) लिमिटेड को विदेश में पहली निर्माण परियोजना का ठेका मिल गया है।


कंपनी की पाइपलाइन डिविजन को अफ्रीका में मैडागास्कर में निकल पाइपलाइन बनाने का ठेका दिया गया है। इसमें तकरीबन 225 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन उद्योग के एक सूत्र ने बताया, ‘इस पाइपलाइन से निकल अयस्क भेजा जाएगा।


अयस्क अम्बाटोवी निकल कोबाल्ट से ताओमसीना बंदरगाह तक जाएगा, जहां से उसका निर्यात कर दिया जाएगा। इस परियोजना का पूरा ठेका कनाडा की एसएनसी लवालिन को दिया गया है। एस्सार कंस्ट्रक्शन ग्रीस के एसएएल समूह के साथ मिलकर पाइपलाइन बनाएगी।’ कंपनी ने इस परियोजना के लिए मैडागास्कर में संसाधन जुटाना शुरू भी कर दिया है। वह अपने कर्मचारियों और उपकरणों को वहां भेज रही है, ताकि समय से परियोजना पूरी की जा सके।


सूत्रों ने बताया, ‘इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 240 किलोमीटर होगी। एस्सार कंस्ट्रक्शन इसमें से 95.38 किलोमीटर का हिस्सा तैयार करेगी। पाइपलाइन का व्यास 24 इंच होगा।’ इसमें पाइपलाइन के साथ-साथ इंजीनियरिंग का काम करना भी शामिल होगा। इसमें पाइपलाइन बनाने और उसे बिछाने के अलावा कुछ दूसरे काम भी हैं।

First Published : May 12, 2008 | 12:50 AM IST