एशिया मोटर पर एस्सार की नजर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:04 PM IST

एस्सार ग्लोबल ने अनिरुद्ध भुवलका की कंपनी एशिया मोटरवर्क्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएमडब्ल्यूएचएल) में 590 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है।


अनिरुद्ध भुवलका एस्सार समूह के चेयरमैन शशि रुइया के संबंधी हैं। एएमडब्ल्यूएचएल हिस्सेदारी बेच कर हासिल होने वाली राशि का इस्तेमाल अपनी प्रमुख कंपनी एशिया मोटरवर्क्स (एएमडब्ल्यू) की पूंजीगत जरूरतों के लिए कर सकती है। एएमडब्ल्यू भारी वाणिज्यिक वाहनों (एचसीवी) की निर्माता कंपनी है।

विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, ‘एस्सार ग्लोबल की योजना 590 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य पर एएमडब्ल्यूएचएल के पूरी तरह और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर तरजीही शेयरों को खरीदने की है। ये डिबेंचर 10 वर्षों की अवधि के अंदर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय होंगे।’

अपने प्रस्ताव में एएमडब्ल्यूएचएल ने डिबेंचरतरजीही शेयरों, 100 फीसदी तक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई), एएमडब्ल्यू में निवेश के मुद्दे पर अनुमति मांगी है। एस्सार के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल कंपनी अपने निवेश को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना नहीं चाहती है।

First Published : July 19, 2008 | 1:15 AM IST