एस्सार ऑयल प्रतिभूतियां जारी कर 8 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST

एस्सार आयल ने आज बताया कि घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिभूतियां जारी कर उसकी दो अरब डालर जुटाने की योजना है। कंपनी ने बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को दी जानकारी
में बताया कि वह इक्विटी शेयरों परिवर्तनीय डीबेंचर्स अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट एवं विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों के जरिए राशि जुटाएगी। कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी को हुई असाधारण आम
बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिली। बम्बई शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर 2.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 240. 65 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published : February 28, 2008 | 8:08 PM IST