मुंद्रा से ‘ए स्टार’ का निर्यात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:14 PM IST

मारुति ने अपना बहुचर्चित मॉडल ए स्टार अभी बाजार में उतारा भी नहीं है, लेकिन उसके निर्यात की योजना तैयार कर ली है। कंपनी मुंद्रा बंदरगाह पर अपने कार टर्मिनल से इसका निर्यात करेगी।


इस टर्मिनल से निर्यात होने वाली कंपनी की पहली कार ही ‘ए स्टार’ होगी। इस मॉडल की 1 लाख कारों का निर्यात यहां से किया जाएगा।मारुति और मुंद्रा बंदरगाह एवं विशेष आर्थिक क्षेत्र के साझे उपक्रम में बन रहा यह टर्मिनल इसी साल दिसंबर तक तैयार हो पाएगा। कंपनी इस कार को अक्टूबर में उतारेगी। उसके फौरन बाद इसका निर्यात यूरोपीय बाजार के लिए किया जाएगा।


ए स्टार छोटी कार होगी, जिसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया जा रहा है। पांच दरवाजों वाली इस कार को ऑटो एक्सपो में दिखाया जा चुका है और इसकी तारीफ भी बहुत र्हुई है।

First Published : March 28, 2008 | 1:17 AM IST