कंपनियां

Flipkart को सेल से 1 लाख नए रोजगार की उम्मीद

फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 04, 2024 | 10:36 PM IST

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के सीजन में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने कहा ‘फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के भीतर एक लाख से अधिक नए रोजगार सृजित करने जा रही है। इसका उद्देश्य परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना और इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है।’

फ्लिपकार्ट ने कहा कि नई नौकरियां आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न क्षेत्रों में होंगी। इनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलिवरी ड्राइवर शामिल हैं।

First Published : September 4, 2024 | 10:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)