कंपनियां

फ्लटर एंटरटेनमेंट का हैदराबाद में जीसीसी, 35 लाख करोड़ डॉलर का किया निवेश

हैदराबाद में 80,000 वर्ग फुट के इस जीसीसी में 700 से ज्यादा कर्मचारी होंगे और डेटा इंजीनियरिंग, गेम इंटीग्रिटी तथा अन्य प्रमुख कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 20, 2024 | 11:37 PM IST

वैश्विक ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग और आईगेमिंग कंपनी फ्लटर एंटरटेनमेंट ने आज हैदराबाद में 35 लाख करोड़ डॉलर के निवेश के साथ एक नया वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) खोला। हैदराबाद में 80,000 वर्ग फुट के इस जीसीसी में 700 से ज्यादा कर्मचारी होंगे और डेटा इंजीनियरिंग, गेम इंटीग्रिटी तथा अन्य प्रमुख कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी साल 2024 तक अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 900 तक करने और साल 2026 तक 40 प्रतिशत महिला नेतृत्व स्तर हासिल करने की भी योजना बना रह है।

फ्लटर एंटरटेनमेंट के मुख्य परिचालन अधिकारी फिल बिशप ने कहा ‘भारत में हमारा विस्तार फ्लटर की वृद्धि में बहुत बड़ी उपलब्धि का संकेत है और यह वैश्विक स्तर पर कारोबार विकास को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष प्रतिभाओं में निवेश करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डेटा इंजीनियरिंग, गेम की एकीकृत सेवाओं, ग्राहक और मानव संसाधन परिचालन, खरीद और वित्त के लिए उत्कृष्टता केंद्रों और फ्लटर एज की शक्ति के जरिये हैदराबाद वाले इस जीसीसी को रचनात्मकता और विकास को बढ़ावा देने तथा भारतीय रोजगार और कौशल बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है।’

कंपनी ने कहा कि हैदराबाद से बाहर स्थित टीमें पैडी पावर, सिसल, स्काई बेटिंग ऐंड गेमिंग, पोकरस्टार्स, स्पोर्ट्सबेट और बेटफेयर जैसे ब्रांडों में वैश्विक स्तर पर इसकी वृद्धि में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

First Published : August 20, 2024 | 11:00 PM IST