कंपनियां

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत 3 पूर्व अधिकारियों ने किया एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर का केस

कोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनी के लिए काम करने के दौरान किए गए कानूनी शुल्क में 1.1 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 05, 2024 | 8:48 AM IST

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल समेत चार पूर्व टॉप लेवल एग्जीक्यूटिव्स ने एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल में जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क के खिलाफ एक्शन लेने वाले अन्य लोगों में ट्विटर के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल, पूर्व लीगल चीफ ऑफिसर विजया गड्डे, और पूर्व जनरल काउंसिल सीन एडगेट के नाम भी शामिल हैं।

बता दें, पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित चार पूर्व ट्विटर अधिकारियों ने कंपनी के वर्तमान CEO एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर के अवैतनिक विच्छेद भुगतान (सरवेसन्स पे) के लिए मुकदमा दायर किया है।

डील के बाद से ही परेशानी शुरू

ट्विटर के पूर्व अधिकारियों ने दावा किया है कि जब मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के बाद ट्विटर की कमान संभाली तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से लगभग 200 मिलियन डॉलर के उनके विच्छेद भुगतान को रोकने की कसम खाई थी।

कैलिफोर्निया की अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर 38 पन्नों की शिकायत में, अग्रवाल के वकीलों ने कहा (जैसा कि ब्लूमबर्ग ने लिखा है), “मस्क के नियंत्रण में, ट्विटर एक उपहास बन गया है, जो कर्मचारियों, मकान मालिकों, विक्रेताओं और अन्य लोगों को परेशान कर रहा है। मस्क अपने बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, उनका मानना है कि नियम उन पर लागू नहीं होते हैं, और जो भी उनसे असहमत हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए अपने धन और शक्ति का उपयोग करते हैं।”

“उन्होंने अपने समाप्ति पत्रों में दावा किया कि प्रत्येक वादी ने इस दावे के समर्थन में एक भी तथ्य का हवाला दिए बिना ‘घोर लापरवाही’ और ‘जानबूझकर कदाचार’ किया है।”

कोर्ट ने दिया था 1.1 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अग्रवाल, गड्डे और अन्य पूर्व कर्मचारियों ने पहले भी मुकदमा दायर किया था और डेलावेयर अदालत से फैसला जीता था, जिसने ट्विटर (अब एक्स) को सोशल मीडिया कंपनी के लिए काम करने के दौरान किए गए कानूनी शुल्क में 1.1 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था।

First Published : March 5, 2024 | 8:48 AM IST