मंदी से ‘आजादी’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:45 PM IST

महंगाई की मार से बिदके ग्राहकों को वापस बुलाने के लिए छटपटा रही कंपनियां आजादी की सालगिरह अलग अंदाज में मना रही हैं।


वाहनों की नई चाल

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस मौके पर ‘फ्रीडम ऑन व्हील्स’ ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत मारुति 800 से लेकर जेन एस्टिलो तक अलग-अलग मॉडलों पर कंपनी 18,500 रुपये से लेकर 47,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

मारुति के प्रवक्ता ने कहा, ‘ बिक्री खस्ताहाल है। इसलिए ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर बंटाने के लिए कंपनी यह पेशकश लाई है।’ टाटा मोटर्स भी ‘इंडिपेंडेंस बोनांजा’ लेकर आई है। जहां आम वाहनों पर 15.1 फीसदी की दर से ऋण मिल रहा है, वहीं टाटा की इंडिका जीटा खरीदने पर वाहन ऋण की ब्याज दर 7.45 फीसदी और इंडिका टर्बो, इंडिगो मरीना और एक्सएल खरीदने पर यह दर 10.25 फीसदी सालाना रखी जा रही है।

हुंडई मोटर्स की पेशकश केवल दिल्ली और एनसीआर के ग्राहकों के लिए है। कंपनी ‘फ्रीडम फॉर लाइफ’ के तहत सैंट्रो पर एक साल का मुफ्त बीमा और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस तथा आई 10 की खरीद पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। जनरल मोटर्स ने महज 2.66 लाख रुपये में शेव्रले स्पार्क बेचने की अपनी योजना 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।

रिटेल भी हुआ तैयार

विशाल रिटेल लिमिटेड इस मौके पर ‘आजादी महंगाई से’ ऑफर लाई है। विशाल रिटेल के समूह अध्यक्ष अंबीक खेमका ने बताया, ‘कंज्यूमर डयूरेबल्स की खरीद पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है और कपड़ों पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है।’बिग बाजार ने भी 13 अगस्त से 17 अगस्त तक कई उत्पादों पर 50 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है।

First Published : August 13, 2008 | 1:38 AM IST