कंपनियां

Frooti, Appy बनाने वाली कंपनी Parle Agro का FY24 में मुनाफा 89 प्रतिशत घटा

प्रकाश जे चौहान के नेतृत्व वाली पारले एग्रो की कुल एकीकृत आय 2023-24 में 12.15 प्रतिशत घटकर 3,209.43 करोड़ रुपये रह गई। 2022-23 में यह 3,653.48 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 20, 2024 | 6:32 PM IST

फ्रूटी, एप्पी, स्मूथ और बेली जैसे ब्रांड के साथ पेय बाजार में अच्छी-खासी उपस्थिति रखने वाली पारले एग्रो का बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत राजस्व 12.3 प्रतिशत घटकर 3,126.06 करोड़ रुपये रहा है। पारले एग्रो की ओर से कंपनी पंजीयक (आरओसी) को दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उसका कुल मुनाफा 89.1 प्रतिशत घटकर 17.29 करोड़ रुपये रह गया है। ये आंकड़े कारोबार आसूचना मंच टॉफलर ने उपलब्ध कराए हैं।

भारतीय पेय उद्योग में परिचालन करने वाली एक गैर-सूचीबद्ध इकाई पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 3,565.96 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 158.78 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। प्रकाश जे चौहान के नेतृत्व वाली पारले एग्रो की कुल एकीकृत आय 2023-24 में 12.15 प्रतिशत घटकर 3,209.43 करोड़ रुपये रह गई। 2022-23 में यह 3,653.48 करोड़ रुपये थी।

Also read: Nokia को Airtel से मिला अरबों डॉलर का ठेका, 4G और 5G नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

बीते वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री से कंपनी का राजस्व 3,061.10 करोड़ रुपये और निर्यात से 26.81 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ‘विज्ञापन प्रचार व्यय’ एक साल पहले के 236.49 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 278.38 करोड़ रुपये हो गया। इसका कुल व्यय 2023-24 में 8.19 प्रतिशत घटकर 3,194.28 करोड़ रुपये रहा।

First Published : November 20, 2024 | 6:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)