फ्यूचर एंटरप्राइजेज सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:46 PM IST

फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) ने सितंबर में एकबारगी पुनर्गठन योजना (OTR) के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 98.35 करोड़ रुपये के भुगतान और बैंकों को देय 27.78 करोड़ रुपये समेत कुल 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूक की है।

कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए शुरू की गई OTR योजना में FEL अपने बैंकों के गठजोड़ तथा ऋणदाताओं के साथ अक्टूबर, 2020 में शामिल हुई थी। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान 30 सितंबर, 2022 तक किया जाना था। यह राशि विभिन्न बैंकों और लेनदारों को देय थी, ये सभी OTR योजना का हिस्सा हैं।

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’ FIL 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (NCD) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई। इन NCD की कूपन दर 9.25 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच है।

First Published : October 30, 2022 | 4:18 PM IST