फ्यूचर लॉजिस्टिक जुटाएगी 150 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:01 AM IST

फ्यूचर समूह की लॉजिस्टिक इकाई भी विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की लॉजिस्टिक इकाई  ने बताया कि आने वाले दो साल में कंपनी विस्तार परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निजी इक्विटी के जरिये 150 करोड़ रुपये जुटाएगी।


फ्यूचर लॉजिस्टिक सॉल्यूशन के मुख्य कार्यकारी अंशुमान सिंह ने कहा, ‘हम निजी इक्विटी के जरिए लगभग 150 करोड़ रुपये जुटाएंगे। इक्विटी से इकट्ठा होने वाली रकम से कंपनी दो साल में अपनी विस्तार परियोजनाओं को अमली जामा पहनाएगी।’ उन्होंने बताया कि फंड के लिए कंपनी ने लगभग सात इक्विटी कंपनियों से बातचीत भी कर ली है। सिंह ने बताया, ‘हम इस बारे में कंपनियों के साथ बातचीत के  अंतिम दौर में हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही हम इस बारे में फैसला करने के बाद घोषणा भी कर देंगे।’

First Published : July 2, 2008 | 11:10 PM IST