गेल इंडिया का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़कर 722.38 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 680.73 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष में 3,996.3 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 5,034.95 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए इक्विटी शेयर पूंजी पर 60 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश की है।
वरुण शिपिंग का शुध्द लाभ 60 प्रतिशत बढ़ा
वरुण शिपिंग का 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द लाभ 59.73 प्रतिशत बढ़कर 225.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 141.35 करोड़ रुपये था। कंपनी की शिपिंग माल ढुलाई और चार्टर किराया आय समीक्षाधीन अवधि में 26.49 प्रतिशत बढ़कर 850.80 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 672.62 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, इसके पीछे अतिरिक्त पोतों का अधिग्रहण एक अहम वजह है। वरुण शिपिंग ने वित्त वर्ष के लिए 20 प्रतिशत का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
डनलप का मुनाफा 4.85 करोड़ रुपये
डनलप इंडिया ने वित्त वर्ष 2008 में 4.85 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 117.95 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने वर्ष 2006-07 में 488.81 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया लेकिन यह आय वित्तीय पुनर्गठन से प्राप्त हुई है।
मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के 84.41 करोड़ रुपये के कारोबार पर उसकी शुध्द आय 1.72 करोड़ रुपये थी। डनलप के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने शाहगंज और अंबात्तुर संयंत्र दोनों ही जगहों पर वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया है।
इंडियाबुल्स को शुध्द मुनाफा 27.82 करोड़ रुपये
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 363 प्रतिशत बढ़कर 27.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.01 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 283 प्रतिशत बढ़कर 55.1 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14.39 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 3467 प्रतिशत बढ़कर 467.71 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 13.11 करोड़ रुपये था।
ग्रेफाइट का शुध्द लाभ बढ़ा
ग्रेफाइट इंडिया का वित्त वर्ष 2008 की अंतिम तिमाही में शुध्द लाभ 34.27 करोड़ रुपये का रुपये रहा, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 24.06 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री इस तिमाही में 360.20 करोड़ रुपये को छू गई जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 256.67 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कंपनी का शुध्द मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 133.65 करोड़ रुपये हो गया जबकि बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर। 155.87 करोड़ रुपये हो गई।
ब्लू स्टार का शुध्द मुनाफा 107 प्रतिशत बढ़ा
ब्लू स्टार का मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 107 प्रतिशत मुनाफा बढ़ कर 70.36 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 34 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुध्द बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 708.14 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 542.91 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री 2,233 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,601 करोड़ रुपये से 39 प्रतिशत अधिक है।