3AI Holding - SML partnership aims to reach 200 million users in 22 Indian languages within the first year of launch. (Photo posted by @ArjunPrasad_QX on X)
अबू धाबी की निवेश फर्म 3एआई होल्डिंग और एसएमएल इंडिया ने 1 मई को पेश किए जाने वाले बहुभाषी जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेनएआई) प्लेटफॉर्म ‘हनुमान’ में संयुक्त स्वामित्व की साझेदारी का ऐलान किया। एसएमएल, जो सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर का संक्षिप्त रूप है, ने फरवरी में नैसकॉम नैशनल टेक्नोलॉजी लीडरशिप फोरम टेकेडे सम्मेलन में ‘हनुमान’ को पेश किया था।
कंपनियों ने कहा कि 3एआई होल्डिंग के स्वामित्व वाली ओमेगा जेनएआई प्रौद्योगिकी हनुमान प्लेटफॉर्म को ‘और बड़ा तथा और अधिक शक्तिशाली’ बनाएगी। प्लेटफॉर्म में इन दोनों कंपनियों में हरेक की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। 3एआई होल्डिंग और एसएमएल के बीच इस रणनीतिक साझेदारी की मदद से हनुमान का लक्ष्य अपने शुरुआत के पहले वर्ष में 22 भारतीय भाषाओं में 20 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना है।
3एआई होल्डिंग के प्रबंध निदेशक अर्जुन प्रसाद ने कहा ‘हम अपनी उन्नत बहुभाषी टेक्स्ट क्षमताओं के जरिये उपयोगकर्ताओं की विविध श्रेणी को सेवा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह सहयोग ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के बीच अंतर कम करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हम एआई को समावेशी और सभी के लिए उनकी पसंद की भाषा में सुलभ करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।’
भारत के 1.42 अरब लोगों में से करीब 80 प्रतिशत लोग अंग्रेजी नहीं बोलते हैं। हनुमान उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट, आवाज, चित्र और कोड सहित मल्टीमॉडल और बहुभाषी क्षमताएं प्रदान करेगा। यह जेनएआई प्लेटफॉर्मों को अपनी ऐप्लिकेशन बनाने में सक्षम करेगा।